हाइड्रोकार्बन नोट्स
Prepared by : SHAHBAZ SIDDIQUI UTTARAKHAND BOARD (2023-2024) THE SIDDIQUI ACADEMY® NOTES ARE SUBJECTED TO COPYRIGHT. हाइड्रोकार्बन हाइड्रोजन और कार्बन से बने यौगिकों को हाइड्रोकार्बन (hydrocarbon in Hindi) कहते हैं। यह संतृप्त तथा असंतृप्त दोनों प्रकार के होते हैं। हमारे दैनिक जीवन में हाइड्रोकार्बन का महत्वपूर्ण योगदान है। जैसे – एलपीजी और सीएनजी आदि ईंधन के रूप में प्रयोग में लाए जाने वाले हाइड्रोकार्बन हैं। एलपीजी द्रवित पेट्रोलियम का संक्षिप्त रूप है जबकि सीएनजी संघनित प्राकृतिक गैस का संक्षिप्त रूप है। हाइड्रोकार्बन का वर्गीकरण हाइड्रोकार्बन विभिन्न प्रकार के होते हैं। हाइड्रोकार्बन का कार्बन-कार्बन (C—C) आबंध की प्रकृति के आधार पर तीन वर्गों में वर्गीकरण किया गया है। 1. संतृप्त हाइड्रोकार्बन 2. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन 3. एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन 1. संतृप्त हाइड्रोकार्बन वह हाइड्रोकार्बन जिनमें कार्बन परमाणु परस्पर एकल बंधों द्वारा जुड़े होते हैं। तब इस प्रकार के हाइड्रोकार्बनों को संतृप्त हाइड्रोकार्बन कहते हैं। जैसे – मेथेन, एथेन, प्रोपेन तथा ब्यूटेन आदि। 2. असंतृप्त हाइड्रोक...