Posts

Showing posts from August, 2024

D & F Block Elements

Image
  d ब्लाक के तत्व (संक्रमण तत्व ):- वे तत्व जिनके परमाणुओ में आने वाला अन्तिम इलेक्ट्रॉन d कक्षक में भरे जाते है, इन तत्वो में (n-1)d उपकोश आंशिक भरे होते है या इनमे आने वाला इलेक्ट्रॉन (n-1)d उपकोश में प्रवेश करता है, d ब्लाक के तत्व कहलाते है। d ब्लाक तत्व को संक्रमण तत्व भी कहते है क्योकि ये तत्व दीर्घाकार आवर्त सारणी में 5 व p ब्लाक तत्वो के मध्य मे पाये जाते है। संक्रमण तत्वो की चार पंक्तियां अर्थात 3d, 4d, 5d व 6 d प्राप्त होती है। प्रथम संक्रमण श्रेणी (First Transition Series ):- इस श्रेणी को 3d संक्रमण श्रेणी भी कहते है। इस श्रेणी में 10 तत्व होते है (परमाणु संख्या 21 से 30 तक)। इस श्रेणी के तत्व निम्न है – Sc, Ti, V, Cr, Mn, Fe, Co, Ni, Cu, Zn इनमे अपूर्ण 3d उपकोश होते है जबकि 4s कक्षक मे दो अथवा एक एक इलेक्ट्रान होते है। इस श्रेणी का सामान्य इलेक्ट्रानिक विन्यास 3d 1-10  4s 1-2  होता है। द्वितीय संक्रमण श्रेणी (Second Transition Series):- ये श्रेणी 4d संक्रमण श्रेणी भी कहलाती है। इस श्रेणी में 10 तत्व होते है (परमाणु क्रमक 39 से 48 तक) इस श्रेणी के तत्व हैं:- Y,...